रायबरेली- अब गाडी लगी हूटरों एसडीएम नें चलाई चाबुक,,,,,?

रायबरेली- अब गाडी लगी हूटरों एसडीएम नें चलाई चाबुक,,,,,?
रायबरेली- अब गाडी लगी हूटरों एसडीएम नें चलाई चाबुक,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637




ऊंचाहार-रायबरेली- गाड़ी में हूटर लगाकर चलाना महंगा पड़ गया।ऊंचाहार नगर पंचायत में नगर में एक दावेदार अपनी गाड़ी में रुतबा दिखाने के लिए। दो दो हूटर लगाकर चल रहा था। 

 अतिक्रमण गिराकर वापस आ रहे एसडीएम और तहसीलदार की नजर उस गाड़ी पर पड़ गई। उन्होंने साथ चल रहे कोतवाल को तुरंत ही गाड़ी से हूटर हटवाने का निर्देश दिया। कोतवाल संजय त्यागी ने गाड़ी से हूटर उतरवा कर हिदायत के साथ उसे छोड़ दिया। इस बाबत एडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया की यदि किसी भी व्यक्ति की गाड़ी में हूटर लगा पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कठोर कारवाही की जाएगी।