Raibareli-हर घर तिरंगा अपर सांख्यिकीय अधिकारी(बचत), योगेंद्र कुमार मिश्रा ने किया सबसे विशेष निवेदन

Raibareli-हर घर तिरंगा अपर सांख्यिकीय अधिकारी(बचत), योगेंद्र कुमार मिश्रा ने किया सबसे विशेष निवेदन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-आजादी के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए, भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव की पहल की। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हमारे झंडे का सम्मान करने के लिए, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी प्रयासों की देखरेख करने वाले माननीय गृह मंत्री जी ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का समर्थन किया है। ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक रहा है, इस प्रकार स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में ध्वज को सामूहिक रूप से एक राष्ट्र के रूप में लाना राष्ट्र-निर्माण के लिए एक प्रतीकात्मक प्रतिबद्धता है। हर घर तिरंगा की पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाने और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित है। आप अपने राष्ट्रीय ध्वज को घर कैसे ला सकते हैं, इस पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी(बचत), योगेंद्र कुमार मिश्रा ने अपना विचार कुछ शब्दों में प्रस्तुत किया है।
मुझे (योगेन्द्र) अमन चाहिए, शान्ति चाहिए, नही चाहिए कोई दंगा,
राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ना है, हर घर लहराना तिरंगा,
भाईचारे से अपने हाथ से कागज, कपड़े का बनाना तिरंगा,
देश प्रेम की भावना से, लाना है हर घर तिरंगा,
15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराकर देश का मान है बढ़ाना।
जय हिन्द जय भारत।