Raibareli-एस डी एम के निरीक्षण में कई डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

Raibareli-एस डी एम के निरीक्षण में कई डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो. 945 1130 505



सलोन-उप जिलाधिकारी सालिक राम द्वारा सी एच सी नसीराबाद का गुरुवार को आकाश मिक निरीक्षण किया गया। उनके निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई डॉक्टर व  ए एन एम अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले डॉक्टरों के विरुद्ध अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। गुरुवार की सुबह लगभग 11:00 बजे एसडीएम सलोन सालिक राम द्वारा सीएचसी नसीराबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था तथा मरीजों को मिलने वाली सेवाएं के साथ-साथ डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका को भी खंगाला जिसमें मौके पर बालकिशन एएनएम प्रभात नारायण फार्मासिस्ट मिथिलेश सिंह एस एन उमेश श्रीवास्तव डी एच डॉक्टर जोहेब रोशन एम ओ डॉ सैयद मोहम्मद यम ओ डॉक्टर अंकिता आचार्य एम ओ लक्ष्मी नारायण एम ओ वही संविदा कर्मचारी आशीष कुमार राव ओपीडी महेंद्र भारती बीसीपीएम अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले अस्पताल के  डॉ व अन्य कर्मचारियों  समेत 11 लोगो के विरुद्ध अपनी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। एसडीएम द्वारा किए गए आकाश मिक निरीक्षण से नसीराबाद अस्पताल के साथ-साथ तहसील क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया है। अस्पताल न आने वाले डॉक्टर तथा आकर जल्दी वापस लौट जाने वाले डॉक्टरों के इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है तथा पसीना छूट रहा है।