Raibareli-घर मे घुसकर दबंगो ने मचाया आतंक,थानेदार को दी खुली चुनौती

Raibareli-घर मे घुसकर दबंगो ने मचाया आतंक,थानेदार को दी खुली चुनौती
Raibareli-घर मे घुसकर दबंगो ने मचाया आतंक,थानेदार को दी खुली चुनौती

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

दबंगो का आतंक


 रायबरेली में इन दिनों दबंगों के हौसले पूरी तरह से बुलंद होते जा रहे हैं ग्रामीणों क्षेत्रो  में एक संगठन आए दिन आतंक का पर्याय बनता जा रहा है रविवार को लगभग 4 दर्जन से अधिक संगठन के गुंडों ने एक गांव में घुसकर जमकर तांडव मचाया वही घर में मौजूद महिलाओं के विरोध करने पर गुंडे गाड़ी  छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दरअसल पूरा मामला रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र स्थित पूरे शिव गुलाम गांव का है जहां सामान्य व अनुसूचित जाति के लोगों से सुबह मामूली कहा सुनी को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा संचालित एक संगठन के लगभग चार दर्जन से अधिक गुंडों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया व महिलाओं के साथ मार-पीट भी की जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया काफी संख्या में महिलाओं द्वारा इकठ्ठे हो कर विरोध करने पर हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है , सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से अवैध असलहे व दबंगो की बाइकें भी बरामद हुई है।