रायबरेली-आखिर किसके सरक्षंण में मकदूमपुर चौकी क्षेत्र में बिक रहा है चरम पर गांजा

रायबरेली-आखिर किसके सरक्षंण में मकदूमपुर चौकी क्षेत्र में बिक रहा है चरम पर गांजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-नशे के कारोबारियों ने मकदूमपुर चौकी क्षेत्र को अपना अड्डा बना लिया है। यहां गांजा की तस्करी ग्रामीण इलाकों में की जा रही है। कारोबारियों के हर गांव में एजेंट के तौर पर लोग रखे गए हैं, जो पुलिस से सांठगांठ कर धड़ल्ले से युवाओं तक नशे का सामान सप्लाई कर रहे हैं।आपको बता दे कि गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकदूम पुर चौकी क्षेत्र गांजा बेचने वालो के लिए एक दम सटीक बैठ रहा है क्योंकि यहाँ से बेहतर शायद गांजा बेचने वालों के लोए बेहतर जगह नही हो सकती है चरम पर चल रहा है गाँजे का कारोबार आखिर क्या वजह है गाँजे के कारोबार पर चौकी इंचार्ज रोक नही लगा पा रहे है सब कुछ जानकर धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा इस कारोबार को करने वाले तो तरक्की कर रहे है,लेकिन इनकी लत में फंस रही युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है। क्षेत्रवासियों की माने तो गाँव में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा आखिर किसके सरक्षण में चल रहा गाँजे कारोबार क्यों कार्यवाही नही हो पा रही है यह बड़ा सवाल है।।