Raibareli-बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए लालगंज के तेजगांव काम्प्लेक्स से 44 भक्तों का एक जत्था हुआ रवाना*

Raibareli-बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए लालगंज के तेजगांव काम्प्लेक्स से 44 भक्तों का एक जत्था हुआ रवाना*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*ऊँ शिव शक्ति मानवसेवा मण्डल के तत्वावधान में बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए एक जत्था हुआ रवाना*

*तेजगांव काम्लेक्स परिवार ने फूल मालाओं से स्वागत कर ढ़ोल नगाड़े एवं बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ भक्तों को किया रवाना*



लालगंज-रायबरेली-बुधवार की सुबह 10 बजे ऊँ शिव शक्ति मानवसेवा मण्डल के तत्वावधान में बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए लालगंज के तेजगांव काम्प्लेक्स से 44 भक्तों का एक जत्था बाबा के जयघोष के साथ रवाना हुआ!
ऊँ शिव शक्ति मानव सेवा मण्डल के तत्वावधान में लालगंज से 44 भक्त एवं रायबरेली से लगभग 250 भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए!बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए भक्तों में राजू तिवारी,तेज प्रताप यादव, सचिन चौरसिया,जीतू,दीपक सिंह,अनेक सिंह,अभिषेक सिंह आदि भक्तों का तेजगांव काम्लेक्स परिवार ने फूल मालाओं से स्वागत कर ढ़ोल नगाड़े एवं बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ रवाना किया!