Raibareli-माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने माटी कला कामगारों की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गई

Raibareli-माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने माटी कला कामगारों की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के मा0 अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में माटी कला कामगारों की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मा0 अध्यक्ष द्वारा माटीकला के कारीगरों के पट्टा आवंटित करने एवं उसके अवैध कब्जे को हटाने एवं नये कारीगरों को पट्टा  दिलाने के सम्बन्ध में जिले के समस्त उपजिलाधिकारी समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया कि इन कारीगरों को पट्टा आवश्यक आवंटित किया जाये तथा इनको मिट्टी निकालने हेतु किसी भी स्तर से रोका न जाये। माटीकला अध्यक्ष द्वारा जनपद की प्रगति को पढ़ा गया जिस पर समस्त अधिकारियो के बीच गहन समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियो को अच्छी प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष द्वारा एसडीएम महराजगंज व ऊंचाहार को कारीगरों को पट्टा अधिक दिये जाने पर बधाई दी गई।
इस मीटिंग में माटी कला बोर्ड के मा0 सदस्य श्री सतीश प्रजापति जी एवं इस समाज के जिलाध्यक्ष श्री पंकज प्रजापति एवं अवधेश प्रजापति सहित मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी गणों सहित बैठक में प्रतिभाग किया गया। उद्योग व्यापार मण्डल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी सी० चौहान, मो० उमर जिला महामंत्री, महिला जिला अध्यक्ष बविता वर्मा आदि एवं जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अवधेश कुमार गौतम ने अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया तथा किये गये कार्यों की प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक में माटी कला के सैकडो कारीगर उपस्थित रहें।