रायबरेली-आगामी 12 जनवरी को रायबरेली स्थापना दिवस के अवसर पर होगा रायबरेली महोत्सव का आयोजन : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली-आगामी 12 जनवरी को रायबरेली स्थापना दिवस के अवसर पर होगा रायबरेली महोत्सव का आयोजन : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली-आगामी 12 जनवरी को रायबरेली स्थापना दिवस के अवसर पर होगा रायबरेली महोत्सव का आयोजन : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रितेश श्रीवास्तव

रायबरेली-आगामी 12 जनवरी को रायबरेली स्थापना दिवस के अवसर पर होगा रायबरेली महोत्सव का आयोजन राज्यमंत्री  दिनेश प्रताप सिंह ने बताया की महोत्सव की तैयार को लेके जिला प्रसाशन जनपद की सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित कर रहा है। एवं मंत्री जी ने मिडिया के माध्यम से कहा है की कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी - अपनी भूमिका का निर्वहन करें। एवं हर बार के तरह रायबरेली स्थापना दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती दोनों एक साथ मनाया जायेगा। जिले के सीमा के भीतर रहने वाले संस्कृतिक कालाकारों को हमलोग आमंत्रित कर रहें है। एवं लखनऊ संस्कृति विभाग से भी लोग आएंगे।रायबरेली जनपद मे जिनका भी राष्ट्र सेवा मे योगदान रहा है।एवं समाज सेवा मे योगदान रहा है। उनको सम्मानित करने का भी कार्यक्रम हम लोगों का रहेगा। 12 तारीख को 11 बजे से कार्यक्रम का होगा शुभराम्भ एवं 5 बजे इसका समापन हो जायेगा।इस अवधी मे जनपद के लोग एवं नगर के लोगों को मै सादर आमंत्रित करता हूँ। ताकि अपना अपना सहोग रायबरेली के स्थापना दिवास के लिए जरूर देंगे।एवं इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी व एडिएम प्रसाशन हर्षित और मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय उपस्थित रहें।