रायबरेली-निर्माणाधीन दीवार को भी गिरा दिया,विरोध करने पर गालीगलौज कर मारपीट की दी धमकी,,,,

रायबरेली-निर्माणाधीन दीवार को भी गिरा दिया,विरोध करने पर गालीगलौज कर मारपीट की दी धमकी,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-अपने हिस्से की भूमि पर निर्माण करा रहे व्यक्ति के निर्माण में अन्य हिस्सेदारों द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा है,और निर्माणाधीन दीवार को भी गिरा दिया गया है, विरोध करने पर गालीगलौज कर मारपीट की धमकी दी जा रही है, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
सवैया हसन गाँव निवासी सरवर खान का कहना है कि सांवापुर नेवादा में उसकी भूमि है जिसमें 7 अन्य लोग भी हिस्सेदार है, वो अपने भूमि पर मकान निर्माण के लिये दीवार बनाई थी जिसे अन्य हिस्सेदारों द्वारा गिरा दिया गया और विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए धमकी भी दी जा रही है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है, उभय पक्षों को बुलाकर मामले के निस्तारण कराया जायेगा।