रायबरेली-उत्तर प्रदेश में रायबरेली समेत सभी 80 लोकसभा सीटों पर विजय का परचम लहराएगी भाजपा,अभिलाष चंद कौशल,,,,

रायबरेली-उत्तर प्रदेश में  रायबरेली समेत सभी 80 लोकसभा सीटों पर  विजय का परचम लहराएगी  भाजपा,अभिलाष चंद कौशल,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-भारतीय जनता पार्टी की ऊंचाहार मंडल की एक बैठक नगर वरिष्ठ नेता विवेक कौशल के आवास पर  बैठक आयोजित हुआ। बैठक में मुख्यअतिथि विधान सभा प्रभारी हरचंदपुर क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष कौशल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह रहे।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार उर्फ पवन सिंह ने किया।बैठक में बूथ अध्यक्ष समेत ऊंचाहार मंडल पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में उपस्थिति रहे।बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष कौशल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  निर्बल, शोषित, पीड़ित वंचित समाज के हित में निर्णय लेकर कार्य कर रही है, जमीनी स्तर पर किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र व जन कल्याण कारी योजनाओं से हर घर को लाभान्वित किए हैं , चाहे हर गरीब , किसान, मजदूर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर पर रोशनी बिजली सौभाग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क  विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत कार्ड , निशुल्क खाद्य राशन सामग्री, शुलभ शौचालय, निशुल्क कोरोना टीका, निशुल्क जन धन बैंक खाता, राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क, बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री  मुद्रा लोन, निशुल्क गैस सिलेंडर व कनेक्शन,  जीवन ज्योति बीमा, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना आदि सैकड़ों योजनाओं के साथ जनमानस के आवश्यकता अनुसार कार्य करते हुए देश की सुरक्षा व मजबूती देते हुए आत्म निर्भर भारत की ओर अग्रसर बढ़ रहे हैं।
वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता राजा जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांत  सबका साथ , सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास  पर चल रही है,और नितदिन जन हित, देश हित में कड़े फैसले लेकर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है श्री नरेंद्र मोदी जी 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रही है,  आइए हम सब मिलकर चल रहे अभियान जन संपर्क से जन समर्थन अभियान को महा अभियान के रूप चलाए, हर बूथ स्तर तक जन संपर्क से जन समर्थन अभियान चलाया जाए, जिससे कि मेरा बूथ ,सबसे मजबूत  हो सके ।बैठक में मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार उर्फ पवन सिंह ने मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों को 2 ~2शक्ति केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी, और कहा कि प्रत्येक बूथ पर जन संपर्क से जन समर्थन अभियान चलाना है, और बूथ स्तर पर मिस्ड कॉल भी कराना है।बैठक के उपरांत ऊंचाहार नगर में सैकड़ों घरों में पत्रक, पत्रिका भेंट कर  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार बताते हुए समर्थन मांगा और  मिस्ड कॉल भी कराया ।इस अवसर मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार उर्फ पवन सिंह, विनीत कौशल, अरविंद शर्मा, प्रवीण गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, आशीष कुमार गुप्ता, श्याम जी सोनी, दिनेश चंद्र कौशल, विवेक कौशल, संदीप मौर्या, अशीर अहमद, रूपेश कुमार, सूर्य विक्रम सिंह, आयुष जायसवाल, आलोक कौशल, संदीप कुमार उर्फ बब्लू   ज्ञानेंद्र यादव, राजेंद्र यादव , विधान सभा विस्तारक कृष्ण देव समेत दो दर्जन लोग मौजूद रहे।