रायबरेली- सीएचसी में एक प्रेग्नेंट औरत को दे दिया गया पुरुष की दवा,,,,

रायबरेली- सीएचसी में एक प्रेग्नेंट औरत को दे दिया गया पुरुष की दवा,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार सीएचसी  में बड़ी लापरवाही आई सामने जब बृहस्पतिवार को प्रेग्नेंट औरत को एक पुरुष की दवा दे दिया गया पुरुष को पूछने पर बताया गया कि उस औरत को ढूंढ कर ले आओ नहीं तो पर्चा बनवा के ले आओ खधारी पुर को निवासी रेखा देवी ने बताया दवा लेने के लिए सीएचसी आई थी मुझको बुला कर शिवम पांडे की दवा दे दी गई और मै दवा लेकर अपने घर को जाने लगी साहब मैं पढ़ी-लिखी नहीं मैं प्रेग्नेंट भी हूं, मुझको पता नहीं था यह दूसरे की दवाइयां है, जब शिवम पांडे नाम का व्यक्ति हमारे पास आया तब मुझे इस बारे में पता चला जब मैं सीएचसी वापस गई तब अस्पताल के स्टाफ ने मुझसे दवा और पर्चा ले लिया और मुझे मेरा पर्चा और दवा देकर भेज दिया गया |