Raibareli-लापरवाह 73 विभागाध्यक्षों का रोका गया वेतन
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारी रोड़ा बन गए हैं। मतदान व मतगणना कर्मियों की व्यवस्था के लिए मांगा गया कर्मचारियों का ब्योरा एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
52 विभागाध्यक्षों ने अब तक एक भी कर्मचारी का ब्योरा नहीं दिया। 21 विभागाध्यक्ष ने अब तक आधी-अधूरी जानकारी दी है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद सीडीओ ने 73 विभागाध्यक्षों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का आदेश दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है। चुनाव से पहले जिला प्रशासन सभी प्रकार की तैयारियों में जुट गया है।
खासकर मतदान और मतगणना कर्मियों की व्यवस्था इसमें सबसे अधिक जरूरी है। इसी कारण एनआईसी की वेबसाइट पर सभी विभागों, स्कूलों, बैंकों व सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों को कर्मचारियों का ऑनलाइन ब्योरा उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। कर्मचारियों का ब्योरा मिलने के बाद जरूरत पड़ने पर चुनाव के लिए कर्मियों को ड्यूटी पत्र जारी किया जा सकेगा।
सख्त निर्देश के बाद भी 52 विभागों, स्कूलों, बैंकों व अन्य ने अब तक एक भी कर्मचारी का ब्योरा नहीं दिया है, जबकि 31 जनवरी अंतिम तिथि है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, क्षेत्रीय युनानी एवं आयुर्वेदिक विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत 21 विभागों, बैंकों, स्कूलों ने आधी-अधूरी सूचना उपलब्ध कराई है। एनआईसी से सूचना मिलने के बाद सीडीओ ने संबंधित 73 विभागाध्यक्षों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने कोषाधिकारी को बिना आदेश वेतन न देने के निर्देश दिए हैं।
इन विभागों, स्कूलों, बैंकों की प्रगति शून्य पर अटकी
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, आरईडी, नगर पंचायत डलमऊ, ऊंचाहार, नसीराबाद, सर्वोदय विद्यापीठ सलोन, डॉ. अंबेडकर डिग्री कॉलेज ऊंचाहार, कमला नेहरू पीजी कॉलेज तेजगांव, पीएनबी, यूको बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम प्रथम व द्वितीय, कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग, डिप्टी आरएमओ, स्टेट बैंक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, पंजाब एंड सिंधु बैंक, नवीन मंडी रतापुर, कृषि मंडी बछरावां, नवीन मंडी सलोन, कृषि मंडी लालगंज ने अब तक एक भी कर्मचारी की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर नहीं दी है।
इसके अलावा सीडीपीओ डलमऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली (पुरुष व महिला), सलोन, बछरावां, ऊंचाहार, जिला पुरुष अस्पताल, सीएचसी जगतपुर, महराजगंज, खनन अनुभाग, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, सहकारी ग्राम विकास बैंक, गोरीशंकर संस्कृत
संस्कृत स्कूल बड़ागांव, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज परशदेपुर, कान्ह शिक्षा निकेतन करहिया, आईटीआई, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र, युवा कल्याण विभाग, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, ओरिएंटल इंश्योरेंस, गन्ना विकास, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कुंवरमऊ, जनता विद्यालय पूरे पांडेय, जीजीआईसी हरियावां, पश्चिमगांव, मानव जीवन महा विद्यालय डलमऊ ने अब तक एक भी कर्मचारी का ब्योरा एनआईसी की वेबसाइट पर नहीं दिया है। इसके अलावा 21 विभागाध्यक्षों ने आधी-अधूरी सूचना उपलब्ध कराई है।
वही जब जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार से बात गयी तो उन्होंने बताया की सभी विभागों को 31 जनवरी तक एनआईसी की वेबसाइट पर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के आदेश हैं। अब तक 52 विभागाध्यक्ष की प्रगति शून्य और 21 विभागों ने 50 प्रतिशत से कम रिपोर्ट दी है। संबंधित विभागाध्यक्षों का वेतन रोका गया है। ब्योरा देने के बाद वेतन बहाल होगा।

rexpress 