Raibareli-प्रशासन द्वाराअवैध कब्जै दारो के विरुद्ध चला बुलडोजर क्षेत्र में मचा हड़कंप भारी संख्या में मौजूद रहे लोग

Raibareli-प्रशासन द्वाराअवैध कब्जै दारो के विरुद्ध चला बुलडोजर क्षेत्र में मचा हड़कंप  भारी संख्या में मौजूद रहे लोग

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 9838 392 747
   7007782057
        




रायबरेली (बछरावां )क्षेत्र के मदन टूसी गांव में चारागाह तथा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 14 लोगों ने कब्जा कर रखा था ।इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल कुलदीप सिंह ने बछरावां थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार की दोपहर भारी पुलिस दल तथा राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर द्वारा एक भट्टे की कच्ची ईटों को  से नष्ट कराया गया।वहीं गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर उन सभी से अवैध कब्जा हटाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस बारे में एसडीएम सदर मिथिलेश त्रिपाठी का कहना है  कि मदन टूसी गांव में तालाब तथा चारागाह की जमीन पर 14 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था कई बार कहने के बावजूद भी इन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया था। उनका कहना है कि प्रशासन की मौजूदगी में अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन से कब्जा हटा दिया गया है। उन्होंने अवैध कब्जादारों को सख्त चेतावनी दी की यदि कोई भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।