रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो एसडीएम न्यायालय में तैनात फौजदारी पेशकार को गिरफ्तार करने पहुंची अमेठी पुलिस,,,

रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो एसडीएम न्यायालय में तैनात फौजदारी पेशकार को गिरफ्तार  करने पहुंची अमेठी पुलिस,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली: एसडीएम न्यायालय में तैनात अहलमद फौजदारी पेशकार की पूर्व में जिला अधिकारी कार्यालय में तैनाती रही है। जहां इनके कार्यकाल के दौरान जरूरी अभिलेख गायब हो गये थे। इस मामले में इन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद यह न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे हैं। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अमेठी जिले की मोहनगंज पुलिस तहसील पहुंची। एसडीम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस इन्हें गिरफ्तार किए बिना ही बैरंग लौट गई।
      ऊंचाहार तहसील में उप जिलाधिकारी कार्यालय में अहलमद फौजदारी पेशकार के पद पर तैनात कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ केबी सिंह की पूर्व में जिला अधिकारी कार्यालय के अभिलेखागार में तैनाती रही है। इस दौरान इनकी जिम्मेदारी में रखे जरूरी कागजात गायब हो गए थे। अमेठी जनपद के मोहनगंज कोतवाली में इनके विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था। न्यायालय में हाजिर न होने पर पेशकार के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को मोहनलालगंज पुलिस तहसील पहुंची, पेशकार की गिरफ्तारी संबंधित जानकारी दी। एसडीएम द्वारा तारीख पेशी पर हाजिर होने के आश्वासन के बाद पुलिस अलहमद फौजदारी पेशकार को बिना गिरफ्तार किए ही वापस लौट गई।
 एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि केस के विवेचना को लेकर मोहनगंज की पुलिस आई थी।