Raebareli:भारत विकास परिषद का गुरु वंदन कार्यक्रम राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे संपन्न

Raebareli:भारत विकास परिषद का गुरु वंदन कार्यक्रम राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:राहुल मिश्रा 

गुरु वंदन कार्यक्रम मे राइजिंग चाइल्ड के बच्चों ने लिया नेक और संस्कारवान बनने की शपथ

रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई और पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमिता खुबेले ने भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दिया। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक एवं विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने पूरे भारत में चलाए जा रहे गुरु वंदन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। विद्यालय के सभी बच्चों को जीवन में नेक और संस्कारवान बनाए जाने के लिए डॉ. गीता कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में जहां आराध्या सिंह का सम्मान किया गया, वहीं खेलकूद के क्षेत्र में रुद्र प्रताप सिंह का अभिनंदन किया गया। विद्यालय की बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा एंजेल पटेल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के होनहार और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ-साथ समारोह में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका स्मृति बाजपेई और सारा विल्डन का भी अभिनंदन, भारत विकास परिषद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष इंजी. राकेश मिश्रा, मनोज महेश्वरी, सचिव  राजा राम मौर्य, प्रखर गुप्ता, डॉ. विपिन गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र नाथ हरि विशेष रूप से उपस्थित रहे।