रायबरेली-तहसील कर्मचारी बताकर ठग लिए हजारों रुपए,,

रायबरेली-तहसील कर्मचारी बताकर ठग लिए हजारों रुपए,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-राबरेली-एक अनजान व्यक्ति खुद को तहसील कर्मचारी बताकर एक किसान से 13 हजार रुपए ठग लिए । पीड़ित किसान ने आठ माह बाद मामले की शिकायत अधिकारियों से की है ।
      क्षेत्र के गांव भैसासुर सवैया निवासी अशोक कुमार का कहना है कि उसे करीब आठ माह पूर्व एक व्यक्ति मिला था । वह खुद को तहसील में चालक बताया था । उसने बताया कि किसान का एक खेत तालाब में जा रहा है । जिससे किसान परेशान हो गया । अपना खेत बचाने के लिए वह इस अनजान व्यक्ति के चक्कर में फंस गया । किसान का आरोप है कि खेत बचाने के लिए उसने 13 हजार रुपए ले लिए । घटना को आठ माह बीत चुका है । किसान के पास ठग का केवल मोबाइल नंबर है । किसान का कहना है कि वह अपना नाम पता भी नहीं बता रहा है । पीड़ित किसान ने गुरुवार को मामले की शिकायत अधिकारियों से की है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है ।