रायबरेली-सुरक्षित भूमि पर बना है पंचशील डिग्री कालेज की , भवन पर बुलडोजर का खतरा

रायबरेली-सुरक्षित भूमि पर बना है पंचशील डिग्री कालेज की  , भवन पर बुलडोजर का खतरा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

- *एडीएम के नेतृत्व में हुई जांच में हुआ खुलासा* 

- *राजस्व विभाग ने नोटिस जारी कर अवैध कब्जा पर मांगा स्पष्टीकरण*

ऊंचाहार , रायबरेली, क्षेत्र के पंचशील महाविद्यालय दुग्धशाला विभाग और वन विभाग की भूमि पर बना  है । मामले की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरू की है । जिसमें तहसीलदार न्यायालय द्वारा नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है और करीब सवा छः लाख रुपए जुर्माना के साथ भूमि से बेदखली के लिए कहा गया है ।
      इस मामले में राजस्व विभाग ने कार्रवाई क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल की शिकायत पर शुरू की है । उनकी शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की थी । जिसमें एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव की टीम ने मौके की जांच की थी । प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा स्थित भूमि संख्या 1830,1831 और 1832 राजस्व अभिलेखों में दुग्धशाला विभाग , वन विभाग और जंगल विभाग दर्ज है । मौके पर इस जमीन के काफी भाग में अवैध रूप से कब्जा करके पंचशील महाविद्यालय की बाउंड्री आदि का निर्माण किया गया है । क्षेत्रीय लेखपाल की आख्या पर अध्यक्ष भूमि प्रबंध समिति ने मामले में छः लाख , बीस हजार दो सौ रुपए का जुर्माना समेत भूमि की बेदखली का प्रस्ताव तहसीलदार को भेजा था । जिस पर तहसीलदार न्यायालय में वाद कायम करते हुए महाविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया है । राजस्व विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है । ऐसा माना जा रहा है प्रशासन कभी भी विद्यालय की बाउंड्री और विज्ञान भवन पर बुलडोजर चलवा सकता है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत तहसीलदार न्यायालय में वाद पंजीकृत करके नोटिस जारी की गई है । राजस्व न्यायालय साक्ष्यों के परीक्षण के साथ गुण दोष के आधार पर कार्रवाई करेगा ।