रायबरेली - रायबरेली में पहली बार आयोजित हुआ टैलेंट हंट "बॉलीवुड अवार्ड नाइट"

रायबरेली - रायबरेली में पहली बार आयोजित हुआ टैलेंट हंट "बॉलीवुड अवार्ड नाइट"
रायबरेली - रायबरेली में पहली बार आयोजित हुआ टैलेंट हंट "बॉलीवुड अवार्ड नाइट"

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: अमन श्रीवास्तव 
मो :8115983620

रायबरेली- सालासर बालाजी महाराज प्रोडक्शन हाउस द्वारा 15 दिसंबर 2025 को शहर के  मनिका रोड स्थित होटल प्लेसेंट व्यू में पहली बार भव्य 'बॉलीवुड अवार्ड नाइट' का आयोजन किया गया। अभिनेता गौरव कुमार और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन रायबरेली की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए किया। खासतौर पर जो कलाकार आर्थिक कमी के कारण प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण पिछड़ जाते हैं, अभिनेता गौरव ने बताया कि इनमें विजेता प्रतिभाओं को फ़िल्मों और वेब सीरीज में काम करने का मौका भी मिलेगा। ​​इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री ऋचा दीक्षित और प्रख्यात अभिनेता गौरव कुमार, सृष्टि, आयुष सिंगर में जज स्नेह लता,एक्टिंग में राजेश श्रीवास्तव और डांसिंग के जज में निर्मल  रहे। रायबरेली के सत्य नगर निवासी ​अभिनेता गौरव कुमार ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से फिल्म उद्योग में एक विशिष्ट स्थान बनाया है। उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल फ़िल्में हैं ,  रायबरेली', 'संदेह', 'नाच बसंती नाच', 'दंगल में आई लव यू', और 'सीतापुर सीटी ऑफ गैंगस्टर'। इन सफल फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाकर दर्शकों के दिलों में अभिनेता गौरव कुमार ने जगह बनाई है। अभिनेता जल्द ही अपनी आने वाली फ़िल्मों 'सुबेदार' और 'लाल दाना' के माध्यम से बड़े पर्दे पर फिर नज़र आएंगे। जिनका उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ​इस 'बॉलीवुड अवार्ड नाइट' का उद्देश्य रायबरेली के गाँव और गलियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना था। ​टैलेंट शो में सिंगिंग मे शाश्वत तिवारी, एक्टिंग मे अनुपम शुक्ला, डांसिंग मे कुबेर मिश्रा, निया गुप्ता
प्रोग्राम में एंकर अमित और आलोक रहे। इस विशेष आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए मुख्य अतिथि ​प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ रमेश श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि श्री रमेश बहादुर सिंह, डॉ मनीष चौहान, छोटे राजा, हरिहर सिंह, उमेश सिकरिया, शिवकांत शुक्ला विपिन फौजी ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के प्रायोजक सालासर बालाजी महाराज प्रोडक्शन हाउस गौरव कुमार कार्यक्रम समिति के सदस्य महक अग्रहरि, शिव भोला सोनी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, हरिओम सोनकर, पूनम रावत, संजू सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट , ऋषि सिन्हा, प्रशांत वर्मा, गौरव मिश्रा उपस्थित रहे। साथ ही भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।