रायबरेली-सीएचसी के पास के भूमि की पुनः हुई पैमाईश , साढ़े तीन बीघा जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया

रायबरेली-सीएचसी के पास के भूमि की पुनः हुई पैमाईश , साढ़े तीन बीघा जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

- प्लाटिंग कर प्लाटर नें बंजर कब्जा कर बनाया रास्ता,,,? 

 - तकरीबन 9 मकान मौके पर पाया गया कब्जा जल्द होगी कार्यवाई,,,,,,? 

ऊंचाहार - रायबरेली-नगर के सीएचसी से जुड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण किए जाने के मामले में बुधवार को राजस्व टीम ने पुनः नाप की है । जिसमें करीब साढ़े तीन बीघा जमीन पर कई लोगों का अवैध कब्जा पाया गया है । इसी में प्लाटिंग करके रास्ता भी बनाया गया है ।
    राजस्व विभाग यह कार्रवाई क्षेत्रीय विधायक डा मनोज पांडेय द्वारा याचिका समिति में उठाने के बाद कर रहा है । बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने दूसरे छोर के गांव मलकाना की सीमा से जमीन की नाप की है । जिसमें जिला सहकारी संघ की जमीन , नगर पंचायत की जमीन और ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है । सरकारी जमीन पर बड़े बड़े कई मंजिला भवन बने हुए है । यही नहीं ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जा करके न सिर्फ प्लाटिंग की गई है अपितु सरकारी जमीन से ही प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाया गया है । यह कार्य कई साल पहले हुआ है । मजेदार बात यह है कि शासन से सरकारी आवास का लाभार्थी बनकर लाभ लिया गया और सरकारी जमीन पर ही कब्जा करके उसमें आवास बना डाला गया है । इस मामले का खुलासा तब हुआ जब क्षेत्रीय विधायक ने मामले को उच्च स्तर पर उठाया । उसके बाद आवास के लाभार्थियों से रिकवरी का आदेश भी हुआ है । इससे जुड़ी भूमि की नाम की गई तो बड़ा खुलासा हुआ है । जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के आवास अवैध पाए गए है । अब तहसील प्रशासन इन आवासों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है । जिसकी प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गई है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अभी पूरी भूमि की पैमाईश नहीं हुई है । राजस्व टीम भूमि की नाप कर रही है । नाप पूरी होने के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी ।