Raibareli-दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raibareli-दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो -7007782057
     9838 3927 47






रायबरेली (शिवगढ़) अंतर्गत विगत दिनों एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को  पुलिस के द्वारा बांदा जनपद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
 पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत  आरोपित युवक को गिरफ्तार जेल जेल भेज दिया गया है।
 जानकारी के अनुसार विगत दिनों थाना क्षेत्र की ही एक गांव से एक नाबालिक किशोरी को बांदा जनपद निवासी अभिषेक चौबे पुत्र रामलखन चौबे, निवासी ग्राम लुकतारा थाना जमालपुर जनपद बांदा को उपयुक्त युवक के बांदा जनपद से ही गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर युवक के द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में  शिवगढ़ पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 24/ 2024 धारा 363 366 376(३) भा द वी धारा 5/6 पाक्सो अधिनियम व धारा 3(2)(v) एससी एस टी के अंतर्गत के अंतर्गत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।