स्वर्णकार-कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को जनसमस्याओं से करवाया अवगत

स्वर्णकार-कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को जनसमस्याओं से  करवाया अवगत
स्वर्णकार-कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को जनसमस्याओं से  करवाया अवगत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: स्वर्णकार कल्याण समिति कैपरगंज रायबरेली के अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर को सोनार मंडी कैपरगंज की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमे टॉयलेट और साफ सफाई की समस्या से अवगत कराया गया जिसे अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से कराने के लिए सभी

 विभागीय अधिकारियों को तुरन्त बुलाकर मौके पर समस्या से अवगत कराया।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जिला महामंत्री अमोल सावंत संगठन मंत्री अमित कुमार संगठन मंत्री अतुल सोनी मंत्री शिवभोला अमित कुमार सोनी संगठन मंत्री राजन पटेल संगठन मंत्री समेंत समस्त पदाधिकारी रहे मौजूद।