रायबरेली-ऊंचाहार के रेलवे क्रासिंग को खोलने के लिए रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार के रेलवे क्रासिंग को खोलने के लिए रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली, करीब एक वर्ष पूर्व बंद किए गए नगर के रेलवे क्रॉसिंग गेट को खोले जाने को लेकर नगर वासियों ने एक बार फिर अपनी मांग को लेकर रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है ।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय अग्रवाल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में नगर वासियों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है।
   ज्ञात हो कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर नगर के रेलवे क्रासिंग का गेट करीब एक साल पहले रेलवे ने बंद कर दिया था । रेलवे ने यह कदम राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद उठाया था । इस रेलवे गेट के बंद हो जाने से ऊंचाहार नगर दो भागों में विभाजित हो गया है। जिसके कारण नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं रेलवे क्रॉसिंग के आसपास सैकड़ो व्यापारियों का व्यापार भी चौपट हो चुका है। रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण प्राथमिक विद्यालय जूनियर विद्यालय और इंटर कॉलेज के बच्चों को भी आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। रेलवे गेट बंद करते समय नगर वासियों ने काफी विरोध किया था , किंतु मामले का कोई समाधान नहीं हो पाया है । शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता व भाजपा नेता अजय अग्रवाल ऊंचाहार पहुंचे तो नगर वासियों ने उन्हें रेलमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है । जिसमें जनहित में रेलवे गेट खोले जाने की मांग की है । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल , राज गुप्ता , गया कौशल , रमेश कौशल , लालचंद कौशल , पवन सिंह , राज नारायण , कृष्ण कुमार , राजेश कुमार , राजू सोनी , डा पी कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता जितेंद्र सिंह सेमरा ने किया।



> *राजमार्ग के किनारे नाला निर्माण की मांग,,,,,*

शनिवार को ऊंचाहार पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय अग्रवाल को नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने ज्ञापन सौंप कर लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे एनएचएआई द्वारा नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है ।ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गंदा नाला से लेकर बस स्टेशन के आगे तक नाला निर्माण न होने के कारण राजमार्ग पर जल भराव की समस्या बनी रहती है। इसी प्रकार रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे नाला निर्माण न होने के कारण जल भराव बना रहता है। उन्होंने एनएचएआई द्वारा नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है।