रायबरेली-आखिर क्या सीओ साहब अरुण सिंह नवहार लगा पाएंगे अपराधों पर अंकुश

रायबरेली-आखिर क्या सीओ साहब अरुण सिंह नवहार लगा पाएंगे अपराधों पर अंकुश
रायबरेली-आखिर क्या सीओ साहब अरुण सिंह नवहार लगा पाएंगे अपराधों पर अंकुश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रेलवे कॉलोनी में हुई चोरियों का कर पाएंगे खुलासा सीओ साहब

रायबरेली-पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी लगातार थानों में तबादला एक्सप्रेस चला रहे हैं ताकि पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर बन सके और अपराधों पर लगाम लगाया जा सके लेकिन क्या पुलिस अधीक्षक के इस तबादला एक्सप्रेस से थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराधों पर लगाम लग पायेगा अंकुश या नहीं या तो आने वाला समय जरूर बताएगा आपको बता दें कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुई रेलवे कॉलोनी में चोरियों का क्या थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह क्या खुलासा कर पाएंगे आपको बता दें कि क्षेत्राअधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिए गए हैं ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर बन सके और पुलिसिंग व्यवस्था चाक-चौबंद हो सके आपको बता दें कि डलमऊ सर्किल में क्षेत्राधिकारी रहे इंद्रपाल सिंह को महाराजगंज सर्किल की कमान दी  गई वही महाराजगंज में क्षेत्राधिकारी  के पद पर तैनात रहे सीओ अरुण सिंह नवहार साहब को डलमऊ सर्किल की कमान दी गयी क्या इन बदलावों से क्या कोई थाना क्षेत्रों में फर्क पड़ेगा या नहीं पड़ेगा या नही यह एक बड़ा सवाल है लेकिन जिस तरह से थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराध पर सीओ साहब अंकुश लगवा पाएंगे या नही जिस तरह लगातार गदागंज थाना अध्यक्ष पर भी तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं पीड़ित थानाध्यक्ष पर गंभीर-गंभीर आरोप लगा रहे हैं इससे क्या पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो पाएगी आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी लगातार पुलिस व्यवस्था को बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन प्रयासों पर थाना अध्यक्ष पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं अब देखना यह होगा कि क्या इतना फेरबदल करने के बाद क्या इन अपराधों पर अंकुश लग पाएगा क्या डलमऊ सर्किल की कमान संभालने वाले सीओ साहब सीओ अरुण सिंह नवहार साहब क्या पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बना पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त जरूर बतायेगा