रायबरेली-पीड़ित फौजी ने बॉर्डर से वीडियो बनाकर रायबरेली जिलाप्रशासन से लगाई गुहार,इन लोगो पर लगाया आरोप

रायबरेली-पीड़ित फौजी ने बॉर्डर से वीडियो बनाकर रायबरेली जिलाप्रशासन से लगाई गुहार,इन लोगो पर लगाया आरोप
रायबरेली-पीड़ित फौजी ने बॉर्डर से वीडियो बनाकर रायबरेली जिलाप्रशासन से लगाई गुहार,इन लोगो पर लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली:जिले का एक फौजी द्वारा भूमाफियाओं से परेशान होकर देश की सीमा से वीडियो बनाकर रायबरेली जिलाप्रशासन से न्याय की गुहार लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित फौजी दिलीप कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।


पीड़ित फौजी दिलीप कुमार वर्तमान में बॉर्डर पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे बघेलन गांव में स्थित उनकी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। फौजी ने प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव और ऋषभ मिश्रा पर भूमाफियाओं से मिलीभगत कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।
फौजी का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार तहसील प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। दिलीप कुमार का आरोप है कि तहसील प्रशासन भूमाफियाओं से मिलकर काम कर रहा है, जिसके कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।
वहीं पीड़ित के परिजनों ने भी तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि जब उनका बेटा देश की सेवा में सीमा पर तैनात है, तब उसकी संपत्ति की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। परिजनों ने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बॉर्डर से भेजे गए वीडियो में फौजी दिलीप कुमार ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि वह देश की रक्षा में तैनात है और उसके परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन से न्याय की उम्मीद ही उसका आखिरी सहारा है।
फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि जिलाप्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर पीड़ित फौजी को न्याय दिला पाता है या नहीं।