रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी,,,

रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी,,,
रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

=


ऊंचाहार-रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा पर गोकना घाट समेत गोला घाट, बादशाह पुर, पूरे तीर खरौली बहादुर गंज घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। बाद में लोगों ने घाटों पर आयोजित मेलों का आनंद उठाया। आधी रात से हर हर गंगे के जयकारों व घन्टा घड़ियाल की ध्वनि से गुंजायमान रहे। श्रद्धालुओं ने मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्तिक की पूर्णिमा की शाम एवं देव दीपावली के शुभ अवसर पर गंगा महाआरती दीपदान कर अपने-अपने परिवार के कल्याण की कामना की। के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला रात्रि 12:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया था जिसमें 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की और तीर्थपुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य की कामना की। और 28 नवंबर को विशाल हटिया मेला लगेगा उसके बाद मेले का समापन होगा।  आयोजित मेलों में जमकर खरीदारी की। मिठाई, चाट व महिलाओं के प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही। बच्चों व महिलाओं ने चाट, जलेबी का लुफ्त लिया। मेले में लगे झूले बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। घाट पर स्नानार्थियों को किसी संभावित खतरे के मद्देनजर नाव, नाविक व गोताखोरों की तैनाती रही। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्त जारी रही। स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारी के साथ चिकित्सकों की टीम मुस्तैद रही। वाहनों को मेला परिसर से पहले ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया गया। दुकानदारों के अलावा टेंपो, टैक्सी व बसों से वसूली किये जाने की बात सामने आई है।