रायबरेली-महिला पर जानलेवा हमला, चाकू से किया वार, परिवार को मारने की दी धमकी

रायबरेली-महिला पर जानलेवा हमला, चाकू से किया वार, परिवार को मारने की दी धमकी
रायबरेली-महिला पर जानलेवा हमला, चाकू से किया वार, परिवार को मारने की दी धमकी

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरे पारा मजरे कुतियामऊ निवासी महिला फूलकली ने अपने देवर और उसके साथियों पर गंभीर मारपीट एवं चाकू से हमले का आरोप लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। घटना शनिवार करीब 1:00 बजे हुई, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता फूलकली पत्नी उदयराज ने अपनी शिकायत में बताया कि वे लकड़ी लेने के लिए घर से खेत की ओर गई थीं। तभी झाड़ियों से अचानक उनके देवर राममनोहर (पुत्र स्व. शीतल), साले राकेश कुमार (पुत्र शीतल, ग्राम पूरे जगतपाल सिंह, मजरे स्योंही), सुजीत (पुत्र अज्ञात, ग्राम पूरे लसोढहाई) और अखिलेश (पुत्र होटेलाल, ग्राम साम हरचंदपुर) ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पीछे से बाल पकड़कर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे। सुजीत ने डंडे से मारा, जबकि अखिलेश ने चाकू निकालकर महिला की दाहिनी आँख के पास वार किया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा "साली मादरचोद, अगर कभी मेरे रिश्तेदारों या तेरे घरवालों ने दोबारा आँख उठाई तो तेरी आँख निकाल लूँगा। आज तेरे लड़के को मौका पाकर मारा है, वैसे ही तेरे लड़के को मारकर गायब कर दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा।" घटना के दौरान गाँव के राम सिंह (पुत्र स्व. दयाल यादव) रास्ते से गुजर रहे थे। महिला की चीख-पुकार सुनकर उन्होंने बीच-बचाव किया और पूरी घटना को देखा। इसके बाद आरोपियों ने माँ-बहन की गालियाँ देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा- "आज तो छोड़ दिया, अगर शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।" पीड़िता ने थाना हरचंदपुर के प्रभारी अधिकारी से विनम्र अनुरोध किया है, उनके शरीर की चोटों का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया जाए। आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में FIR दर्ज की जाए, कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उनकी और पूरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, यह घटना परिवार में पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई जरूरी है ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। थानाध्यक्ष हरचंदपुर हरिकेश सिंह ने बताया कि परिवार के ही बीच विवाद हुआ है जिस पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।