रायबरेली-हाई कोर्ट के अधिवक्ता के साथ हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर घटित हुई घटना का महाराजगंज तहसील में दिखा असर

रायबरेली-हाई कोर्ट के अधिवक्ता के साथ हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर घटित हुई घटना का महाराजगंज तहसील में दिखा असर

-:विज्ञापन:-




अधिवक्ताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जाहिर किया अपना आक्रोश

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा रायबरेली। हैदरगढ़ में हुई हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में महाराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं के द्वारा हैदरगढ़ पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में महाराजगंज के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना से नाराजगी जाहिर की है। अधिवक्ताओं ने महाराजगंज कस्बे की सड़कों पर उतरकर हैदरगढ़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में एकत्रित होकर दर्जनों अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया और जुलूस निकाला। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर से निकलकर कस्बे के मुख्य तिराहे तक पहुंचे, इस दौरान अधिवक्ताओं ने हैदरगढ़ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और दोषियों को गिरफ्तार करो जैसे नारों के साथ अपना विरोध जमकर दर्ज कराया प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि टोल कर्मियों की दबंगई लगातार बढ़ रही है, एक अधिवक्ता के साथ सरेआम मारपीट करना नींद नहीं है और उन्होंने हैदरगढ़ पुलिस के रवैया पर भी सवाल उठाए जो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अधिवक्ताओं ने दोषी टोलकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन महाराजगंज के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी के साथ एडवोकेट सुशील पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष तिवारी, अमित शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।