रायबरेली- ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के मनमाने प्रस्ताव के मंसूबों पर सभासदों ने फेरा पानी

रायबरेली- ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के मनमाने प्रस्ताव के मंसूबों पर सभासदों ने फेरा पानी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बोर्ड की बैठक भारी गहमागहमी और हंगामे की बीच सम्पन्न हुई। नगर विकास के नाम पर जनता की जेब ढीली करने की अध्यक्ष के मंसूबों पर एकजुट सभासदों ने पानी फेर दिया। बैठक में सात एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, लेकिन टैक्स और शुल्क बढ़ोतरी के मुद्दे पर सदन का माहौल गरमा गया।
दस्तावेजों के मुताबिक, नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठक में भवन कर भवन टैक्स का निर्धारण, नामान्तरण शुल्क, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शुल्क, टैक्सी स्टैंड का, जलापूर्ति, साफ सफाई, और घर-घर कूड़ा उठाने, यूजर चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर सभासदों ने तीखा विरोध जताते हुए कहा कि जब नगर में साफ-सफाई और जलापूर्ति की व्यवस्था ही बदहाल है, तो जनता पर अतिरिक्त टैक्स क्यों थोपा जाए? सभासदों के कड़े रुख के चलते टैक्स वृद्धि के ये प्रस्ताव गिर गए और पास नहीं हो सके।
तमाम विरोध के बावजूद जनहित को देखते हुए सभासदों ने निर्माण कार्यों की सूची पर मुहर लगा दी। बैठक में  वार्ड 6 गायत्री नगर में नरेंद्र गुप्ता के मकान से पानी की टंकी के सामने तक कवर्ड नाली का निर्माण।
इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग से राजू गुप्ता के मकान तक रोड की मरम्मत। वार्ड 5 सराय मोहल्ला बड़े इमामबाड़े से नूरजहाँ के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण।
वार्ड 10 (भीतरी गांव): मदरसा के पीछे तथा पटरी पर से इंटरलॉकिंग व कवर्ड नाली। वार्ड 5 (मोहल्ला सराय): ओवेश नकवी के मकान से मुस्ताक किराना व नसीम खान के मकान से अंग्रेज के मकान तक नाली निर्माण। पूरे नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों की मरम्मत व रिपेयरिंग कार्य। बैठक के दौरान व्यवस्था पर भी सवाल उठे। सूत्रों की मानें तो महिला सभासदों समेत खुद नगर पंचायत अध्यक्ष  के प्रतिनिधियों (पतियों/परिजनों) का बोलबाला रहा, जिसे लेकर सभासदों और नगर पंचायत अध्यक्ष में तीखी नोकझोंक हुई।बैठक में मुख्य रूप से अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य, नगर पंचायत अध्यक्ष पति कृष्ण चन्द्र जायसवाल, सभासद शैलेश गुप्ता, शाहीन बानो, रेखा गुप्ता, राज गुप्ता, इनन्मा फातिमा, नरेन्द्र गुप्ता, अंजू, मो. सलीम, इरफान अब्बास और तहसीन जहाँ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक की कार्यवाही कोरम पूरा होने के बाद शुरू हुई और अंततः जांच व बहस के बाद समाप्त हुई।