रायबरेली-भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करना शिकायत कर्ताओं को पड़ा महंगा,,,,

रायबरेली-भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करना शिकायत कर्ताओं को पड़ा महंगा,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-भूमाफिया के खिलाफ शिकायत करना शिकायत कर्ताओं को महंगा पड़ गया है। भूमाफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। 
उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पयागपुर नंदौरा निवासी अनूप कुमार पांडेय ने बताया कि गांव निवासी बारातीलाल पुत्र जयराम ने गांव सभा की भूमि संख्या 361 व तालाब भूमि संख्या 362 पर अवैध कब्जा कर रखा है। तालाब भूमि की जमीन पर किए गए कब्जे में जुर्माने सहित बेदखली की कारवाही भी हो चुकी है। किंतु इसके बाद भी भूमाफिया इतना दंबंग है कि उसने तालाब सहित बंजर की भूमि पर पुनः कब्जा करना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत अनूप कुमार ने उपजिलाधिकारी से की जिस पर हल्का लेखपाल ने काम रोकवाते हुए एसडीएम को रिपोर्ट दी है। बजाए कब्जा हटाने के बरातीलाल व उनके साथियों ने बीती 31 दिसंबर को अनूप कुमार के फोटोशॉप पर हमला कर दिया। इस बीच बचाव करने गए कानपुर देहात में तैनात एक दरोगा के साथ भी आरोपियों ने बदतमीजी की जिसकी सूचना देकर भुक्तभोगी ने बरातीलाल पुत्र जयराम, अभिषेक पुत्र बरातीलाल,छोटा पुत्र बरातीलाल व अशोक पुत्र जयराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर भुक्तभोगी ने कब्जा हटवाने के लिए गुहार लगाई है।