रायबरेली - पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रायबरेली - पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली- पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज का पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपने प्रथम एक दिवसीय दौरे पर जनपद रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज किरण यश ने शुक्रवार को जनपद के कार्यक्रम के पश्चात लखनऊ वापस जाते समय बछरावां थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम उन्हें थाना प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत की और रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। साथ ही साथ उन्होंने मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार एवं थाना प्रभारी बछरावां श्याम कुमार पाल को शासन की प्राथमिकता के अनुसार महिला अपराधों की रोकथाम एवं गंभीर अपराधों में विवेचना में प्रगति लाने के साथ-साथ अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने शासन की प्राथमिकता में शामिल साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति केंद्रो को और मजबूत करने की भी बात कही हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजन तिवारी, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, उप निरीक्षक सैयद नियाजी हुसैन, उप निरीक्षक विकास सिंह, आरक्षी कासिब अहमद, आरक्षी अरुण कुमार, आरक्षी शिवचरण सहित स्थानीय थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।