रायबरेली-रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आके गम्भीर रूप से घायल,रेफर

रायबरेली-रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आके गम्भीर रूप से घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली-बाइक से रेल ट्रैक पार कर रहा युवक घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं ट्रेन में फंसकर बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,सूचना पर रेलवे पुलिस द्वारा बाइक को कब्जे में लिया गया है।
क्षेत्र के पूरे रक्षपाल मजरे अरखा गाँव के पास सोमवार की सुबह प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली अंतर्गत करीमनगर निवासी सतीश कुमार 27 वर्ष पुत्र भारतलाल बाइक से मानव रहित क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी घने कोहरे के कारण वो लखनऊ से प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं बाइक ट्रेन के अगले हिस्से में फंसकर काफी दूर से घिसटने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरपीएफ द्वारा बाइक को कब्जे में लिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।