तू रिश्ता तोड़ ले ये सिर्फ मेरी है...निकाह से ठीक पहले दिल्ली के आशिक ने मंगेतर को भेजे दुल्हन के न्यूड फोटो

तू रिश्ता तोड़ ले ये सिर्फ मेरी है...निकाह से ठीक पहले दिल्ली के आशिक ने मंगेतर को भेजे दुल्हन के न्यूड फोटो

-:विज्ञापन:-

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवती की जब शादी तय हो गई तो उसके दिल्ली वाले सिरफिरे आशिक ने मंगेतर को रिश्ता तोड़ लेने की धमकी दी। साथ ही निकाह की तारीख से ठीक पहले सिरफिरे ने लड़की के मंगेतर के फोन पर अश्लील फोटो भेजकर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी।

रिश्ता नहीं तोड़ने पर फोटो को वायरल करने की भी बात कही। शिकायत पर पुलिस ने रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र निवासी आरोपी निजाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

थाना कटघर क्षेत्र के करूला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका रिश्ता करूला इलाके में ही रहने वाली युवती से तय हुआ है। 5 नवंबर को निकाह की तारीख भी तय है। युवक के अनुसार जब से उसकी शादी तय हुई है तब से रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव लोहापट्टी निवासी निजाम उसके मोबाइल पर होने वाली पत्नी के अश्लील फोटो भेजकर धमकी दे रहा है। युवक के अनुसार आरोपी निजाम उनके ससुर की सगी बहन की ननद का बेटा है। वह युवती के साथ रिश्ता तोड़ने के लिए धमकी दे रहा है। ऐसा न करने पर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने तक की धमकी दे रहा है। युवक के अनुसार धमकी देने वाले ने कहा है, तेरी होने वाली पत्नी से मेरे काफी समय से नाजायज संबंध हैं।

धमकी देते हुए आरोपी बोला, जिससे तेरी शादी हो रही है वह सिर्फ मेरी है, उसके पास लड़की के और भी अश्लील फोटो हैं, लड़की से रिश्ता तोड़ ले नहीं तो उसके फोटो वायरल कर दूंगा। पीड़ित युवक ने आरोपी द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट के साथ कटघर पुलिस से शिकायत की थी। एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी निजाम के खिलाफ धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।