रायबरेली - अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

रायबरेली - अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद रायबरेली पहुंचे अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम शिवगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर एक दामोदर खेड़ा में शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस की जिला सचिव अंजली पासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मनरेगा को समाप्त करने के लिए कुचक्र रच रही है। जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगले 100 दिनों के अंदर प्रदेश में मनरेगा सहित अन्य जनहित की योजनाओं को लेकर 13 बड़ी रैलियां पार्टी के द्वारा आयोजित की जाएगी और हर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से देश की जनता को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी सहित  सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।