रायबरेली-पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज कुमार पांडेय ने शीशी व इंटरलॉकिंग मार्ग सहित तीन करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रायबरेली-पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज कुमार पांडेय ने शीशी व इंटरलॉकिंग मार्ग सहित तीन करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली: रोहनिया ब्लॉक के इटौरा बुजुर्ग, ऐहारी बुजुर्ग, खान आलमपुर सतहरा, मिर्जापुर ऐहारी, डिलौली, प्रयागपुर नदौरा, छतौना मरियानी, उमरन, हटका, खिरोधरपुर, कमलपुर, पर्सीपुर, मवई गांव में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज कुमार पांडेय ने निर्मित शीशी व इंटरलॉकिंग मार्ग सहित अन्य तीन करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
          प्रयागपुर नंदौरा गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहचाना जीवन का लक्ष्य बन गया है। सभी गांवों तक इंटरलॉकिंग से लेकर डामरीकरण मार्ग बनवाकर उन्हें विकास से जोड़ा जा रहा। कहा कि समाजवादी सरकार ने क्षेत्रीय लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने को कई विद्युत उपकेंद्र तथा स्वास्थ्य को लेकर क्षेत्र में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केदो का निर्माण भी कराया गया। जिनका लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिल रहा है। बिजली, खाद, बीज, पानी की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इस मौके पर सपा विधानसभा प्रभारी आशीष तिवारी, ब्लॉक प्रमुख राकेश पासी, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, गंगा विष्णु यादव, अमरपाल यादव, गोलू सिंह, मनीष सिंह, मोहम्मद शमशाद, विनय शुक्ल उर्फ बाबा, रज्जन दुबे, राजेंद्र सिंह भदौरिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।