रायबरेली-खराब हुआ रेलवे गेट , एक बूम ने काम करना किया बंद

रायबरेली-खराब हुआ रेलवे गेट , एक बूम ने काम करना किया बंद

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली, रविवार की शाम नगर के कोतवाली रोड स्थित रेलवे गेट को बंद करते समय अचानक खराबी आ गई , जिससे गेट का एक बूम  बंद हुआ किंतु दूसरा खड़ा रहा । जिसके कारण भारी जाम लग गया । 
     रविवार की शाम को प्रयागराज से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए नगर के कोतवाली रोड गेट को बंद किया गया था । ट्रेन के निकलने के बाद जब गेट खोला गया तो रेलवे फाटक का दाहिना बूम उठ गया, किंतु बायां बूम ने काम करना बंद कर दिया ।उसके बाद जब वाहन आगे बढ़कर दाहिने बूम से आगे पहुंचे, तो बायां बूम बंद होने के कारण रेलवे ट्रैक पर वाहन फंस गए ।जिसके कारण वहां अफरा तफरी मच गई ।मामले की सूचना रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई  मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की तकनीकी टीम ने किसी प्रकार बूम को मरम्मत करके हटाया ।तब आवागमन बहाल हुआ । इस दौरान करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।