Raibareli-अनियंत्रित कार चाऊमीन ठेला में मारी टक्कर कई लोग गंभीर रूप से घायल

Raibareli-अनियंत्रित कार चाऊमीन ठेला में मारी टक्कर कई लोग गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747







रायबरेली-बछरावां-क्षेत्र के  बछरावां -मौरावां  मार्ग पर बबुरिहा खेड़ा मजरे विशुनपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने चाऊमीन के ठेले व उसके आसपास खड़े लोगों को टक्कर मार दी ।इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । 
 जानकारी के अनुसार बछरावां मौरावां मार्ग पर गुरुवार की दोपहर 4 बजे के करीब एक कार  बछरावां की ओर आ रही थी ।इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक सड़क के किनारे चाऊमीन के ठेले से जा टकराई। इस हादसे में ठेला तालाब में जा गिरा और उसके आसपास खड़े निवासी गण बबुरिहा खेड़ा  रिंकू (28) पुत्र ईश्वर दीन, अनुज (49) पुत्र श्री केशन , मयंक (13) पुत्र महेश , सोनू (26) पुत्र रमेश व अन्य दो लोग घायल हो गए।  
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। 
जहां डाक्टर इन्द्र भूषण जायसवाल ने सभी का प्राथमिक उपचार किया । मयंक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
तथा दो घायल निजी अस्पताल में अपना प्राथमिक उपचार कराया। 
कोतवाल  विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है। वाहन तथा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। 
तहरीर मिलने पर कार्रवाई कि जायेगी।