रायबरेली-एनटीपीसी ऊँचाहार में श्री राधाकृष्ण मंदिर निर्माण का शुभारंभ

रायबरेली-एनटीपीसी ऊँचाहार में श्री राधाकृष्ण मंदिर निर्माण का शुभारंभ

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-आज जब पूरे देश में भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की धूम है वहीं एनटीपीसी ऊँचाहार की मंदिर समिति ने श्री राधाकृष्ण मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी । वर्तमान में यह मंदिर टीनशेड के अंदर है।  आलोक त्रिपाठी (महाप्रबंधक प्रचलन एवं अनुरक्षण) ने पूरे विधिविधान से भूमि पूजन किया । परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने नीव की पहली ईंट रखी। मंदिर के मुख्य सचिव आलेख सिन्हा, सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव ने भी एक एक ईंट जोड़ी । ऊँचाहार ग्राम प्रधान धनराज यादव ने भी एक ईंट जोड़ने का कार्य किया। इससे पूर्व सुंदरकांड का पाठ हुआ । पूजा उपरांत हज़ारों की संख्या में कालोनी वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक तकनीकी चंद्रशेखर बुर्लवार, उप महाप्रबंधक सिविल राजेश शर्मा उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल आर सी बघेल सहित एनटीपीसी के तमाम अधिकारी, सरस्वती एवं डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य, मंदिर समिति के पदाधिकारी वेणुगोपाल, रवींद्र सिंह कुशवाहा, राजेश्वर सिंह, दुर्गेश मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, विजय निराला, प्रेम शंकर श्रीवास्तव एवं ऊर्जा विहार निवासी उपस्थित रहे ।