रायबरेली--मामूली कहासुनी में परिवारीजनों ने मां बेटी को मारपीट कर किया घायल,,,

रायबरेली--मामूली कहासुनी में परिवारीजनों ने मां बेटी को मारपीट कर किया घायल,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-मामूली कहासुनी में परिवारीजनों ने मां बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
मामला क्षेत्र के गांव पूरे जिल्ला मजरे मतरौली का है,गाँव निवासी रामा देवी का कहना है कि गुरुवार की सुबह परिवार के ही कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई,आरोप है कि उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आई बेटी निशा को भी मारपीट दिया।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है ,जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।