Raibareli-घोरवारा में महंगे दामों में बिक रही यूरिया,किसान परेशान

Raibareli-घोरवारा में महंगे दामों में बिक रही यूरिया,किसान परेशान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-किसान जब खेतों की तरफ रुख कर रहे हैं, तो एक तरफ यूरिया, खाद की उपलब्धता को लेकर चिंतित होना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर यूरिया खाद की बिक्री कर हजारों किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, लेकिन कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन शिकायतों का इंतजार कर रहा है डलमऊ तहसील क्षेत्र के घोरवारा में खाद की काला बाजारी की जा रही है।वर्तमान दिनों में किसानों को तय सरकारी दाम पर यूरिया मिलना मुश्किल हो रहा है। विभाग ने यूरिया की 45 किलो की बोरी के दाम निर्धारित किए हैं। इससे कहीं अधिक दामों पर किसानों को खाद उपलब्ध हो रही है इससे मजबूरन, किसानों को खुले बाजार से खाद खरीदनी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी मनमाने भाव में खाद बेच किसानों का शोषण करते हैं


  लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी मौन है आपको बता दे की घोरवारा में इन दिनों किसानों का शोषण किया जा रहा है घोरवारा में हर एक दुकानों पर यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और किसानों को महंगे दामों में खाद्य उपलब्ध हो रही है अब देखना यह होगा कि अधिकारी इन कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदारो पर क्या कार्यवाही करते है यह आने वाला वक़्त बतायेगा वही जब डलमऊ एसडीएम अभिषेक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया है संज्ञान में आया ऐसा कुछ है तो जांच की जायेगी अगर कोई मिलता है तो उस पर कार्यवाही भी कि जायेगी