रायबरेली- ऊंचाहार विधायक की मेहनत लाई रंग, जल्द शुरू होगा अंडर पास बनने का कार्य,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार विधायक की   मेहनत लाई रंग, जल्द शुरू होगा अंडर पास बनने का कार्य,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- विधायक के अथक प्रयास से जल्द ही नगर की बंद पड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनने का कार्य शुरू होगा। निविदा की कार्रवाई पूर्ण होते ही कार्य शुरू होने संभावना है। व्यापारियों और आमजन मानस में खुशी की लहर है। 
सालों से नगर की मुख्य रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से नगर के व्यापारियों का कारोबार चौपट है। स्कूली बच्चों को आने जाने में बड़ी समस्या होती थी जिसको समाधान कराने को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय बीते सप्ताह पूर्व  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णो से व्यक्तिगत मिलकर ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से व्यापारी और आम नागरिकों के लिए अंडरपास जल्द बनाए जाने के लिए पत्र दिया था । विधायक मनोज कुमार पाण्डेय अनुरोध पर अंडरपास की स्वीकृति हो गया है। इस आशय का मण्डल रेल प्रबंधक अंडरपास की स्वीकृति पत्र विधायक मनोज कुमार पाण्डेय को प्राप्त हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि कार्य की निविदा होने के बाद जल्द ही अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा। जिससे व्यापारी और आम नागरिकों को बड़ी समस्या से निजात मिलेगी यह सुखद समाचार मिलने पर व्यापारियों समेत आमजन मानस ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उधर विधायक ने भी क्षेत्र के लोगों को जल्द ही अंडर पास बनने की शुभकामनाएं दी हैं।