Raibareli-जगतपुर थाने में तैनात दारोगा विकास सिंह पर ग्रामीणो ने लगाए गंभीर आरोप

Raibareli-जगतपुर थाने में तैनात दारोगा विकास सिंह पर ग्रामीणो ने लगाए गंभीर आरोप
Raibareli-जगतपुर थाने में तैनात दारोगा विकास सिंह पर ग्रामीणो ने लगाए गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


दरोगा ने महिला व बच्चों को हाथ पकड़ कर जबरन घर से निकला।

रायबरेली - गदागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जगतपुर में 100 वर्ग मीटर जमीन बैनामा  लिया था पड़ोसी द्वारा उसे आवास व पेंशन दिलाने के नाम तहसील ले गए और उसकी जमीन अपने नाम करवा ली।

शांति देवी निवासी कजियाना ने जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर ग्राम सभा में 100 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा कराया था।और अपने जमीन पर वह निर्माण कार्य करा रही थी। तभी पड़ोसी द्वारा उन्हें आवास व पेंशन दिलानेके नाम पर ऊंचाहार तहसील ले गए। और उनकी जमीन का बैनामा करा लिया तथा जालसाजी करके दलित महिला की जमीन का दाखिल खारिज कर लिया मामले की जानकारी होने पर महिला ने उप जिलाधिकारी ऊंचाहार से मिलकर दाखिल खारिज के आदेश को स्थगित कर दिया तथा आरोपी जगतपुर थाने में तैनात दरोगा विकास सिंह से मिलकर महिला के घर पर जबरन ताला लगा दिया और हाथ पकड़ कर बच्चों तथा पीड़ित महिला को घर से बाहर निकाल दिया पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर ठोकर खा रही है। जबकि जगतपुर थाने में तैनात महिला थानेदार भी पीड़ित महिला को न्याय नहीं दिला पाई जिससे नाराज महिला के परिजन व आसपास के लोगों ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर दरोगा विकास सिंह को हटाए जाने की मांग की करने लगे‌ तथा आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग पर लगातार अड़े हुए हैं। जब इस बाबत क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कार्यवाही की जाएगी।