Raibareli-पांच प्रधानों के खिलाफ जांच के आदेश

Raibareli-पांच प्रधानों के खिलाफ जांच के आदेश
Raibareli-पांच प्रधानों के खिलाफ जांच के आदेश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली- ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जांच पूरी होने के बाद दो प्रधानों के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

संबंधित प्रधानों को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा शिकायतें मिलने पर पांच ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच के लिए दो-दो अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है।
लालगंज ब्लॉक के उत्तरागौरी निवासी शैलेंद्र बहादुर सिंह की जांच पूरी होने के बाद प्रधान विजय पाल को डीएम ने नोटिस देकर वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने की चेतावनी दी है। जांच में ग्राम सभा की बैठक में अनियमित प्रस्ताव बनाकर विकास की योजना बनाए जाने का मामला पकड़ में आया है। इसके अलावा खीरों ब्लॉक के दुकनहा में विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच पूरी होने के बाद प्रधान को नोटिस दिया गया है। जल्द ही कार्रवाई होगी।
इसके अलावा रोहनियां ब्लॉक के इटैली गांव निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर जिला उद्यान अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच सौंपी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों के खाते से धनराशि निकालने के बाद भी शौचालय न बनवाए जाने का आरोप है। ऊंचाहार ब्लॉक के कंदरावां में ग्राम पंचायत सदस्यों के विरोध के कारण बैठक न होने के साथ ही विकास कार्य ठप हो गया है। मामले की जांच जिला गन्ना अधिकारी व बीएसए को सौंपी गई है। अमावां ब्लॉक के ओया गांव में विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी व परियोजना अधिकारी डूडा का जांच अधिकारी बनाया गया है। अयोध्या, पिंकू आदि ने चारागाह की भूमि पर कब्जाशौचालय निर्माण में गड़बड़ी सहित अन्य कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

महराजगंज ब्लॉक के मोन निवासी अरिदमन सिंह की शिकायत पर प्रधान के खिलाफ जिला युवा कल्याण अधिकारी व ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच सौंपी गई है। मामले में डीएम ने जांच अधिकारियों को तत्काल जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सलोन ब्लॉक के कान्हपुर में विकास कार्यों की जांच पूरी न करने पर डीएम ने जांच अधिकारियों सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त और जिला विपणन अधिकारी को जांच पूरी करके जवाब देने के आदेश दिए हैं।

 डीपीआरओ नवीन सिंह का कहना है कि दो प्रधानों को नोटिस दिया गया है। पांच ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित हुई है।