रायबरेली-आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने डम्फर चालक की पिटाई,,

रायबरेली-आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने डम्फर चालक की पिटाई,,
रायबरेली-आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने डम्फर चालक की पिटाई,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-गोकना गाँव के पास आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने डम्फर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए, चालक की पिटाई कर दी, चालक ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पंजाब प्रांत के होशियार जिले तलवाड़ा थाना अंतर्गत बटवाड़ा गाँव निवासी विजय कुमार जीपीसी कम्पनी का डम्फर चलाता है, उसका कहना है कि रविवार की रात वो गोकना गाँव के पास डम्फर में मिट्टी लादकर जा रहा था, तभी कार सवार आधा दर्जन लोगों ने डम्फर रोककर उसमें लदी मिट्टी को किसी अन्य स्थान पर गिराने की बात कही, जब उसने मिट्टी गिराने से मना किया तो आरोप है कि उन लोगों ने लाठी डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया और डम्फर में भी जमकर तोड़फोड़ की, पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।