रायबरेली-ओबरा की यूनिट बंद होने के बाद ऊंचाहार एनटीपीसी ने बढ़ाया उत्पादन,,,,

रायबरेली-ओबरा की यूनिट बंद होने के बाद ऊंचाहार एनटीपीसी ने बढ़ाया उत्पादन,,,,
रायबरेली-ओबरा की यूनिट बंद होने के बाद ऊंचाहार एनटीपीसी ने बढ़ाया उत्पादन,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी
- प्रदेश को बिजली संकट से उबारने के लिए आगे आई एनटीपीसी
ऊंचाहार -रायबरेली-प्रदेश सरकार की ओबरा  विद्युत परियोजना में एक हजार मेगावाट की यूनिट बंद होने से पैदा हुए बिजली से निपटने के लिए एनटीपीसी आगे आई है । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है ।
    ज्ञात हो कि ओबरा पावर प्रोजेक्ट में एक हजार मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट में अचानक आई तकनीकी खराबी से यूनिट बंद हो गई है । जिससे प्रदेश में बिजली संकट की समस्या आ गई । इस स्थित से निपटने के लिए एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपना उत्पादन बढ़ाया है । आधे भार पर अभी तक चल रही ऊंचाहार की कुल पांच यूनिटों में उत्पादन बढ़ाकर उन्हे अपनी पूरी क्षमता के करीब ले जाया गया है । यहां उल्लेखनीय है कि 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो पहले से बंद चल रही है । बुधवार की दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे एनटीपीसी की यूनिट संख्या एक 141.67 मेगावाट , यूनिट संख्या तीन 184.59 मेगावाट , यूनिट संख्या चार 177.62 , यूनिट संख्या पांच 128.79 मेगावाट और यूनिट संख्या छह 437.700 मेगावाट के भार पर उत्पादन कर रही थी । इस प्रकार से ऊंचाहार परियोजना बुधवार को 8.73 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन कर रही थी । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि परियोजना में उपलब्ध सभी पांचों यूनिटें पूरे भार पर उत्पादन कर रही है ।