Raibareli-दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में दम्पति घायल हालत नाजुक

Raibareli-दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में दम्पति घायल हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 3927 47





रायबरेली -बछरावां-शनिवार शाम राजामऊ बेहटा संपर्क मार्ग पर सैदपुर बेहटा मोड़ के पास दो बाइको की टक्कर हो गई । 
जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार दंपत्ति दिनेश कुमार पांडे पुत्र भैरव प्रसाद पांडे निवासी कोरवा मवई थाना मौरावां उम्र लगभग 63 वर्ष व उनकी पत्नी कुसुम पांडे उम्र 59 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । दोनों बाइक से मिहीलाल खेड़ा जा रहे थे । वही दूसरी बाइक पर सवार युवक को मामूली चोटें आई । जिसका किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।