रायबरेली-रेलवे कॉलोनी के पांच घरों से नगदी समेत बीस लाख की चोरी,,,

रायबरेली-रेलवे कॉलोनी के पांच घरों से नगदी समेत बीस लाख की चोरी,,,
रायबरेली-रेलवे कॉलोनी के पांच घरों से नगदी समेत बीस लाख की चोरी,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार की रात चोरों ने रेलवे कॉलोनी स्थित कर्मचारियों के बंद आवासों को निशाना बनाते हुए एक साथ छह घरों से करीब बीस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस

 घटना की जांच में जुटी है।
     कस्बा स्थित रेलवे कॉलोनी के तीन कर्मचारी व तीन रेलवे पुलिस सुरक्षा बल जवान दो दिन अवकाश लेकर पैतृक घर गए हुए थे। रविवार की रात चोरों ने इन्हीं के घरों को निशाना बनाते हुए दरवाजा व खिड़कियां तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर गए। जहां अलमारियों समेत लोहे के बक्सों में रखे नगदी समेत करीब बीस लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों की घर के टूटे दरवाजों के ताले वह कमरे में बिखरे हुए सामान देख होश उड़ गए। और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कर्मचारी अमर बहादुर यादव ने बताया कि उसके घर से आठ लाख रुपए के आभूषण व साढ़े तीन लाख रुपए नगदी, जियालाल के घर से करीब सवा लाख कीमत के आभूषण व 45 हजार नगदी तथा सुमित के घर से दो लाख के आभूषण व दस हजार रुपए नगदी चोरी हुई है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल के जवान रामकुमार, शुक्ला, प्रमोद राम को कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना दी गई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की सूचना के बाद घटना की जांच कराई जा रही है।