रायबरेली-सड़क पर विवाहिता का शव रखकर ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा,,,,,

रायबरेली-सड़क पर विवाहिता का शव रखकर ग्रामीणों ने काटा जमकर  हंगामा,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी  






> *संदिग्ध अवस्था में दो दिन पहले हुई थी मौत , प्राथमिकी के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण*

ऊंचाहार>रायबरेली, दो दिन पहले संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस की भूमिका से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर किसी प्रकार ग्रामीणों को शांत किया । पुलिस ने मामले में प्राथमिक की दर्ज करके विवेचना करने का आश्वासन दिया है।
        कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्राह्मणों का नदौरा निवासी रामकुमार शुक्ला की पुत्री ममता तिवारी का विवाह करीब 15 साल पहले सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव पटकापुर मजरे रामपुर कसिहा निवासी बृजेश तिवारी से हुई थी। घटना 3 दिन पहले की है। बताया जाता है कि संदिग्ध परिस्थितियों में ममता की मौत हो गई थी। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका का पति उसे आए दिन प्रताड़ित करता था। घटना के दिन भी उसने मृतका के साथ मारपीट की थी। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। केवल शव का पोस्टमार्टम कराया गया था ।सोमवार को परिजन मृतिका का शव लेकर क्षेत्र के गोकना गंगा घाट अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। शव यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। शव यात्रा जब क्षेत्र के चड़रई चौराहा से आगे बढ़ी तो अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया ।जिसके कारण सड़क का आवागमन बाधित हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उसके बाद आनन फानन में सलोन कोतवाली पुलिस और ऊंचाहार पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया है।  पुलिस ने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले में प्राथमिक की दर्ज करके विवेचना की जाएगी। पुलिस के इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटा तक सूची खरौली मार्ग जाम रहा। जिसके कारण वाहनों की लंबी करें लग गई थी।