Raibareli-दिव्यांगजनो को चढ़ने के लिए बने रैंप पर खोल दी गई बस स्टॉप की कैंटीन

Raibareli-दिव्यांगजनो को चढ़ने के लिए बने रैंप पर खोल दी गई बस स्टॉप की कैंटीन

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747






 रायबरेली (बछरावां)प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के चलते कस्बे के नवनिर्मित बस स्टॉप पर दिव्यांगजनों के लिए बने रैंप पर कैंटीन खोल दी गई । वही कैंटीन के परिसर में ताला लगा हुआ है । ऐसे में बस पकड़ने के लिए पहुँचने वाले दिव्यांगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जबकि निर्माण के समय बाकायदा कैंटीन के लिए जगह व भवन भी बनाया गया है । कैंटीन के लिए बने भवन को स्टोर की तरह उपयोग किया जा रहा है । अवैध रूप से संचालित कैंटीन के बाहर बस स्टॉप परिसर में लोगों के बैठने व पकवान बनाने की भी व्यवस्था की गई है । जिससे यात्रियों को असुविधाएं हो रही है । बस स्टॉप के मुहाने पर ही कैंटीन के संचालन से परिसर में गंदगी का माहौल बन गया है । विजयपाल यादव , ओमिक सोनी , नीरज साहू , शैलेंद्र , आकाश पटेल  समेत अन्य लोगों ने बताया कि खुले परिसर में कैंटीन के संचालन धूल मिट्टी से दूषित खाद्य पदार्थ लोगों की सेहत पर भी असर डाल सकते हैं । दिव्यांगजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । कैंटीन के लिए निर्धारित भवन में ही कैंटीन चलाया जाना चाहिए । जिससे यात्रियों को असुविधाएं न हो ।