रायबरेली-कुंभ में भगदड़ का शिकार भटककर पहुंचा ऊंचाहार सुनाय अपना दर्द

रायबरेली-कुंभ में भगदड़ का शिकार भटककर पहुंचा ऊंचाहार सुनाय अपना दर्द

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

समाजसेवी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ , दिया शरण

ऊंचाहार , रायबरेली - कुंभ के दौरान प्रयागराज संगम तट पर हुई भगदड़ का दर्द आज भी लोग झेल रहे हैं । इस भगदड़ ने लोग लापता है , उन्हें उनके परिजन आज भी तलाश रहे है तो कुछ भगदड़ का शिकार होकर भटक गए है । ऐसा ही एक यात्री भटककर ऊंचाहार पहुंचा है । यह भगदड़ के कारण घायल हुआ था , जिसकी मानसिक स्थित भी ठीक नहीं है ।
          रविवार की देर शाम एक व्यक्ति नगर के ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप पर पहुंचा था । जिस पर पेट्रोल पंप संचालक ज्ञान बहादुर सिंह की नजर पड़ी तो उससे उसके हालात पर जानकारी की । उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है । कुंभ में स्नान करने आया था , तभी भगदड़ मच गई । बहुत लोग उसे कुचलते हुए निकल गए । जिसके कारण वह घायल हुआ । उसके शरीर में लगी चोटें आज भी ताजा है । हादसे के बाद वह इधर उधर भटकता रहा , उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है । उसने बताया कि वह भीड़ कम होने पर किसी तरह वहां से निकला और भटककर ऊंचाहार आ गया है । वह अपना नाम हरपाल सिंह बता है । उसे घर का पता याद नहीं है । एक फोन नंबर बताता है जो स्विच ऑफ है । 

 मदद के लिए बढ़ाया हाथ

पेट्रोल पंप संचालक ज्ञान बहादुर सिंह ने इस भटके हुए मुसाफिर की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । उन्होंने रात में उसे पेट्रोल पंप पर सोने और भोजन की व्यवस्था कराई। उसे वस्त्र दिए तथा उसके इलाज की व्यवस्था कराई है । उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस यात्री के बारे में उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचाने में मदद करें ।