Raibareli-उन्नत शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय को दी गई स्मार्ट टी.वी

Raibareli-उन्नत शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय को दी गई स्मार्ट टी.वी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


 रायबरेली:75 वें गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा देदौर के द्वारा विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को उन्नत शिक्षा प्रणाली से जोड़ने हेतु स्मार्ट टी.वी प्रदान किया गया। टी.वी पाकर बच्चे अत्यंत खुश हुए। इस खुशी के अवसर पर ग्राम प्रधान किलौली,खंड शिक्षा अधिकारी सताव, मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा देदौर , हेड कैशियर प्रदीप मिश्र ,ए आर पी श्री दिलीप सर एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे विद्यालय परिवार सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट करता है कि उन्होंने अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल कर विद्यालय के बच्चो को अपना शुभाशीष प्रदान करने की कृपा की।ए आर पी श्री दिलीप सर एवं  हेड कैशियर प्रदीप भैया को विशेष धन्यवाद उनके प्रयास से ही यह संभव हो सका सका। बच्चों को इस उपहार की बहुत दिनो से प्रतीक्षा थी।